बिंदोली में नाचने को लेकर हुए विवाद ने लिया खूनी रूप, एक की मौत, चार घायल  

author-image
Akash Mishra
एडिट
New Update
बिंदोली में नाचने को लेकर हुए विवाद ने लिया खूनी रूप, एक की मौत, चार घायल  

कमलेश सारडा, Neemuch. बिंदोली में नाचने के दौरान दो पक्षों में विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद ने खूनी रुप ले लिया। इससे एक की मौत हो गई। जबकि दोनों पक्ष के चार लोग घायल हो गए। जिन्हे इलाज के लिए अस्पातल में भर्ती कराया गया है। युवक की मौत होने के बाद परिजनों ने शव को थाने के सामने रखकर जमकर प्रदर्शन किया। परिजनों का कहना था कि, दूसरे पक्ष पर हत्या के साथ साथ अन्य धाराओं में भी मामला दर्ज किया जाए। घटना के बाद से बड़ी संख्या में पुलिसबल तैनात कर दिया गया है। 



हत्या की बढ़ाई धारा



दरअसल कैंट थाना क्षेत्र अंतर्गत स्कीम नंबर 9 में बिंदोली निकाली जा रही थी। इस दौरान लोग बिंदोली में नाच गा रहे थे। नाचने की बात को लेकर अचानक विवाद शुरु हो गया। विवाद में चार लोग घायल हो गए। जबकि आमीन नामक युवक की मौत हो गई। मामले में सीएसपी राकेश मोहन शुक्ला का कहना है कि इस मामले में पहले से ही प्रकरण पंजीबद्ध है और आज जो उदयपुर हॉस्पिटल से डॉक्यूमेंट  मिले है। उसके बाद में 302 की धारा बढ़ाई जा रही है। 



उदयपुर किया था रैफर



विवाद के चलते हुई मारपीट में दोनों पक्षों के पांच लोग घायल हो गए थे। जिन्हे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन अमीन बैग की हालत को देखते हुए डॉक्टर्स ने इसे उदयपुर के लिए रैफर कर दिया था। जहां पर इलाज के दौरान अमीन की मौत हो गई।


Madhya Pradesh News मध्यप्रदेश न्यूज Neemuch News नीमच न्यूज Controversy विवाद police पुलिस मौत death assault मारपीट युवक Youth Bindoli बिंदोली